स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने अस्पताल में भर्ती 5 महिलाओं से वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद कर स्वास्थ्य की जानकारी ली
खण्डवा 2 अगस्त, 2021 - सोमवार को जिला अस्पताल लेडी बटलर खंडवा में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री म.प्र. शासन भोपाल डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मोबाईल पर सीधा संवाद किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत व चिकित्सक उपस्थित थे। सिविल सर्जन द्वारा विडियो कॉल के माध्यम से जिला अस्पताल लेडी बटलर में भर्ती महिला अनिता पति मिश्रीलाल उम्र्र 23 वर्ष से बात की गई। अनिता ने बताया कि मेरा बच्चा कमजोर होने से एसएनसीयू में 1 माह 7 दिन से भर्ती है और वह स्वस्थ है। मंत्री डॉ. चौधरी के पूछने पर बताया कि चिकित्सक व स्टॉफ द्वारा समय पर जांच कर उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां पर दवाईयां, भोजन सब निःषुल्क मिलता है और यहां की सभी व्यवस्था अच्छी है। इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वन्दना पति सुनिल निवासी ग्राम बडखेड़ी पंधाना से बात की। वंदना ने बताया कि ऑपरेषन से बच्चा हुआ और बच्चा कमजोर होने के कारण एसएनसीयू में उपचार किया जा रहा है मुझे यहां कोई परेषानी नहीं है, सिस्टर व चिकित्सक द्वारा समय पर इलाज करते है। ग्राम टिगरीया निवासी बूलबूल पति रविन्द्र से भी बता कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। बूलबूल ने बताया कि वह 5 दिन से भर्ती है और ऑपरेषन से बच्चा हुआ है। यहां खाना समय पर मिलता है और समय पर चिकित्सक व स्टॉफ द्वारा देखरेख की जाती है। भूरीबाई पति भूरेलाल उम्र 28 वर्ष गौल सैलानी मून्दी से भी बात की गई। भूरीबाई ने बताया कि मैं सोमवार से भर्ती हूॅं और सामान्य डिलेवरी हुई है मैं और मेरा बच्चा स्वस्थ है। गत 31 जुलाई को भर्ती नीता बाई से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुझे पानी की कमी थी जिसका इलाज अच्छे से हो रहा है और मेरे स्वास्थ्य में सुधार है अब मुझे आराम है पूरा इलाज व खाना, दवाईयां सभी अस्पताल से प्राप्त होता है।
No comments:
Post a Comment