‘‘राष्ट्रीय शिशु स्वास्थ्य स्तनपान‘’ विषय पर फोन इन कार्यक्रम 3 अगस्त को
खण्डवा 2 अगस्त, 2021 - ‘‘राष्ट्रीय शिशु स्वास्थ्य स्तनपान’’ विषय पर आशा सजीव फोन इन कार्यक्रम 3 अगस्त को दोपहर 1ः15 से 2ः15 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जावेगा। कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन नम्बर 0755-2660902, 2660903 पर सवाल पूछ सकते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने कहा कि सभी आशायें, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment