विधायक स्वेच्छानुदान निधि से पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
खण्डवा 2 अगस्त, 2021 - विधायक स्वेच्छानुदान निधि वर्ष 2021-22 के लिए विधानसभा क्षेत्र मांधाता के विधायक श्री नारायण पटेल की अनुशंसा पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुनासा द्वारा पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जारी स्वीकृति आदेश अनुसार ग्राम देवला निवासी श्री प्रतीक पटेल एवं नर्मदानगर निवासी श्री मुजफ्फर हुसैन को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अलावा गौल सैलानी निवासी राहुल गीते व शेर सिंह को 8-8 हजार रूपये की तथा मोरटक्का निवासी अंजु बाई को 7 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तहर थापना निवासी संदेश एवं दीपक चैन सिंह, सरल्या निवासी श्री ओम प्रकाश डोडे, सिंगाजी निवासी श्री गणेश, इंधावड़ी निवासी हर्षवर्धन, सलोनी, दीपराज सोलंकी, दिनेश चौहान, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, हेमलता सोलंकी, रानी सोलंकी, भोजराज मण्डलोई, राजाराम, तथा जामलापानी निवासी बद्री गोलसार, दामखेड़ा खुर्द निवासी दीपक खरते व कोमल खरते को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। नर्मदा नगर निवासी अर्चना को 4 हजार रूपये की, फिफरी निवासी संजू बाई एवं रेशम बाई, अटूट खास निवासी रामदास, मूंदी निवासी जय श्री अनिल कटारे को 8-8 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है। इंजलवाड़ा निवासी अनिल कुमार, बीड़ निवासी आयुषी एवं राखी, पुनासा निवासी लताबाई एवं नर्मदाबाई, ओंकारेश्वर निवासी आयोध्या बाई एवं रजू बाई को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
No comments:
Post a Comment