स्वच्छता पखवाड़े के तहत भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
खण्डवा 9 अगस्त, 2021 - नेहरू युवा केन्द्र, खण्डवा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत खण्डवा जिले में ‘‘क्लीन विलेज ग्रीन विलेज‘‘ के तहत स्वच्छता विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला युवा अधिकारी श्रीमति पूजा कौशिक ने बताया कि हरसूद ब्लॉक के ग्राम बरुड़ के ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम पुरस्कार दीपिका यादव उमाशंकर यादव ग्राम प्रतापपुरा, द्वितीय पुरुस्कार निशा दरबार विक्रम दरबार ग्राम प्रतापपुरा, तृतीय पुरुस्कार आयुष पटेल दिनेश पटेल हरसूद को मिला। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निचायती, विक्रम, ग्राम प्रतापपुरा को मिला तथा द्वितीय पुरुस्कार शोभा हीरे, रामबक्स हीरे, तृतीय पुरस्कार मुकुल लोंगरे अशोक लोंगर बरुड़ को मिला। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच और मण्डल अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी उपस्थित युवाओं ने स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के छमा अलासिया और पुष्पा अकील द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मॉं भारती, डॉ. अम्बेडकर और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।
No comments:
Post a Comment