सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
खण्डवा 9 अगस्त, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय सीमा में त्वरित निराकरण करें। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों तथा परिवार के सदस्यों को कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज लगाने संबंधी प्रमाण पत्र लेकर जानकारी भिजवायें तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया जाये कि 30 अगस्त तक सभी कर्मचारी अपने प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करायें। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति, मूंग उपार्जन के एसएमएस की जानकारी, हितग्राही पात्रता पर्ची, वृक्षारोपण, नहरों के आसपास किये गये अतिक्रमण तोड़ने, एक जिला एक उत्पाद, ऑक्सीजन प्लांट, जल जीवन मिशन, रोजगार मेलो के आयोजन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment