आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त की
खण्डवा 9 अगस्त, 2021 - अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 7 एवं 8 अगस्त को खण्डवा जिले में 7 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिला आबकारी अधिकारी खण्डवा श्री आर.पी. किरार ने बताया कि इसमें 102 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, ब्लेण्डर प्राईड, व्हीस्की 25 पाव, 3 पाव रॉयल स्टेग जप्त की जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रू. 20,000 है। उन्होंने बताया कि इसमें आरोपी पृथ्वीराज पिता दिलीपसिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी मोरटक्का के विरूद्ध 34 (1) (क) तथा आरोपी लक्ष्मण पिता रमेश गवले निवासी अंजनिया खुर्द थाना नर्मदानगर के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) में कार्यवाही करते हुय कब्जे से 1 दुपहिया वाहन एमपी 12 एमक्यू 6811 तथा 75 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में वृत्त ‘अ‘, ‘ब‘ तथा ‘स‘ द्वारा की गई। इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment