आदिवासी समाज द्वारा भारतीय परम्परा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया - न्यायाधीश श्री अतलसिया
खण्डवा 9 अगस्त, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की सहभागिता सेें ग्राम गुलाई माल एवं खालवा में वर्चुअल माध्यम से आदिवासी समाज के अधिकारों पर जागरूकता आदि के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के पैरालीगल वालेंटियर्स श्री मोहन रोकड़े का सार्थक योगदान रहा।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा बताया गया कि आदिवासी समाज के लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा एवं दुनियाभर में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों की संस्कृति, भाषा, और अस्तित्व को बचाने के लिए हर साल 9 अगस्त को अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर उनके द्वारा कहा कि आदिवासी समाज द्वारा भारतीय परम्परा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया हैं। उनके द्वारा बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा आदिवासी समाज के लोगों के उत्थान व उनके विकास हेतु कई योजनाओं का क्रियान्वयन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व समाज के हितों व अधिकारों का संरक्षण करने में सक्षम रहता हैं।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा बताया गया कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते है, आदिवासी समुदाय के भारत के कई दूस्स्थ/ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अभी भी शिक्षा के अभाव व अन्य कारण से समाज की मुख्यधारा में शामिल नही हुए है जिसके चलते ये लोग आज भी काफॅी पिछड़े हुए है हालांकि विभिन्न सरकारों और सगठनों द्वारा आदिवासियों के उत्थान के प्रयास लगातार किये जा रहे है। शिविर के दौरान श्री हरिओम अतलसिया व श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा उपस्थित लोगों को नालसा की आदिवासियों के अधिकार, नालसा की नशा पीड़ित उन्मूलन योजना एवं अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना सहित राज्य प्राधिकरण जबलपुर व जिला प्राधिकरण एवं शासन प्रशासन द्वारा आदिवासी समाज के हितों के संबंध में बनाये गये कानून व योजना की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उनके द्वारा सभी लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामना दी गयी।
No comments:
Post a Comment