मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में 42 हितग्राही लाभान्वित होंगे
खण्डवा 4 अगस्त, 2021 - महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से परिवारों में पालन पोषण करने वाले माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु के कारण अनाथ हुये बच्चों की शिक्षा, आर्थिक सहायता तथा खाद्य सुरक्षा प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना स्वीकृत हुई है। इस योजना के अन्तर्गत जिले में प्रथम चरण में 9, द्वितीय चरण में 16 एवं तृतीय चरण में 17 इस प्रकार कुल 42 हितग्राहियों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से पात्र हितग्राहियों का चयन कर कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित करने का अनुमोदन किया गया। इस योजना के माध्यम से हितग्राहियों को मासिक आर्थिक सहायता, मासिक राशन सहायता एवं शिक्षा सहायता प्रदान की जा रही है।
No comments:
Post a Comment