आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक सम्पन्न
खण्डवा 4 अगस्त, 2021 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देशानुसार व तत्वाधान में आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता व मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अपर जिला सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया के निर्देशन में बुधवार को ए.डी.आर. सेन्टर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा में जिला खण्डवा मुख्यालय के समस्त न्यायाधीशगण के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष श्री बौरासी द्वारा न्यायालय में कुल लंबित प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया तथा लोक अदालत में प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकृत किये जाने हेतु राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत के दिवस उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र जारी किये जाने व प्रीसिटिंग किये जाने के साथ-साथ प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकृत किये जाने के निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment