5 अगस्त को खंडवा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कोविड टीकाकरण
खण्डवा 4 अगस्त, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जायेगा। शहरी क्षेत्र खंडवा नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि 5 अगस्त को शहर में 11 केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण होगा, जिसमें कोवैक्सिन का दूसरा डोज स्कॉलर डेन स्कूल शास्त्री नगर, सिंधी धर्मशाला सिंधी कॉलोनी, सब्जी मण्डी पंधाना रोड़, जिला अस्पताल के बी ब्लाक कक्ष बी-4 एवं ंबी-5 में होगा। इसी प्रकार कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज जिला अस्पताल के बी ब्लाक कक्ष 1, सांई कॉलेज पंधाना रोड़, माणिक स्मारक वाचनालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर, सरस्वती शिशु मंदिर दादाजी वॉर्ड, मराठी शाला भगतसिंह चौक में टीकाकरण किया जायेगा।
डॉ. सेठिया ने बताया कि कल टीकाकरण ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा नागरिकों का टीकाकरण होगा। खंडवा शहरवासियों से बड़ी संख्या में टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सिन के दोनों डोज अनिवार्य है, जो नागरिक कोविशील्ड का पहला डोज लगवा चुके और 84 दिन से हो चुके है वे नागरिक अपना कोविशील्ड का दूसरा डोज अवश्य लगवायें। इसी प्रकार वे नागरिक जिनको कोवैक्सीन का पहला डोज लग चुका है और 28 दिन हो चुके है वे नागरिक भी अपना दूसरा डोज जरूर लगवायें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 5 अगस्त को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित हैं और सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराना चाहिये, आपने कहा कि नागरीक अपना टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीरिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।
No comments:
Post a Comment