AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 August 2021

शाला प्रवेश हेतु ‘‘गृह संपर्क अभियान‘‘ अंतर्गत राज्य स्तर पर जिले की सराहना

 शाला प्रवेश हेतु ‘‘गृह संपर्क अभियान‘‘ अंतर्गत राज्य स्तर पर जिले की सराहना

खण्डवा 4 अगस्त, 2021 - समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जिला खण्डवा में शाला से बाहर एवं कक्षा 1 में आयु वर्ग 5 वर्ष से 8 वर्ष के आयु के बच्चों को चिहांकित करने हेतु प्रत्येक ग्राम/बसाहट/वार्ड में शिक्षकों के माध्यम से गृह संपर्क अभियान 23 जुलाई से सतत् जारी है। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इसमें संबंधित ग्राम के शिक्षकों के मेंटर बनाया गया है जो प्रतिदिवस 3 बजे तक अपने ग्राम/वार्डवार सर्वे कर प्रगति से संबंधित जनशिक्षक को व्हाट्सअप ग्रुप में अवगत करवाते है एवं जनशिक्षक सायं 4 बजे विकासखण्ड स्तर पर रिपोर्टिग करते है। विकासखण्ड के नोडल प्रतिदिवस सांय 4ः30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में जानकारी एकत्र कर गूगल शीट पर राज्य स्तर पर भेजते है। इस अभियान में शिक्षक गृह संपर्क मोबाईल एप के माध्यम से करते है जिसमें भेंट का दिनांक समय , पालक से चर्चा व उस स्थल से जियो टेग फोटो भी ऐप पर अपलोड करते है, इसी आधार पर गृह संपर्क किया गया इसकी पृष्टि होती है। 

जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि संपर्क अभियान के पश्चात चिन्हिांकित बच्चे नव प्रवेश, शाला से बाहर, सीधे शाला में दर्ज बच्चे, विशेष प्रशिक्षण उपरांत शाला में दर्ज कराने वाले बच्चों की सूची, 15 वर्ष से अधिक के असाक्षरों की पृथक पृथक सूचियाँ तैयार कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिला खण्डवा में इस गृह संपर्क अभियान अंतर्गत विशेष प्रगति वर्तमान में हॉसिल की है। उन्होंने बताया कि जिला राज्य स्तर से जारी रेंकिंग में इस अभियान में तृतीय स्थान पर है। राज्य स्तर की विडियो कान्फ्रेंसिंग में भी जिले प्रगति की संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा सराहना की गई है।

No comments:

Post a Comment