स्वसहायता समूह के सदस्यों से प्रधानमंत्री श्री मोदी 12 अगस्त को करेंगे संवाद
खण्डवा 11 अगस्त, 2021 - आत्म निर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 अगस्त 2021 को अपरान्ह 12.30 बजे से महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ संवाद किया जायेगा। ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री शकुंतला डिंडोरे ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों से प्रत्यक्षतः संवाद करेंगे जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं वेबकास्ट के माध्यम से किया जावेगा। जिला खण्डवा के सभी जनपदों, ग्राम पंचायतों, संकुल संगठनों के कार्यालयों एवं ग्राम संगठनों के कार्यालयों में समूह स्व-सहायता के द्वारा देखा व सुना जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment