टेलेन्ट सर्च आयोजन के संबंध में बैठक 12 अगस्त
खण्डवा 11 अगस्त, 2021 - जिला खेल और युवा कल्यााण अधिकारी ने बताया कि 24 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जायेगा। इस हेतु संचालनालय स्तर से पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में खिलाड़ियों के फिजीकल टेस्ट के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। जिला खेल और युवा कल्यााण अधिकारी ने बताया कि समिति में सदस्य के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के खेल अधिकारी, स्कूल शिक्षा, ताईक्वाण्डों प्रशिक्षक, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी सुश्री अर्पणा विश्नोई, जिला कुश्ती खेल संघ के सचिव श्री रघुनाथ पांजरे शामिल है। इस समिति में सदस्य सचिव के रूप में जिला खेल और युवा कल्यााण अधिकारी हांेगे। समिति के सदस्यों की बैठक जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई है।
No comments:
Post a Comment