AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 11 August 2021

12 को खण्डवा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा कोविड टीकाकरण

 12 को खण्डवा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा कोविड टीकाकरण

खण्डवा 11 अगस्त, 2021 - जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक व अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जायेगा। शहरी क्षेत्र खंडवा नोडल अधिकारी डॉ. एन.के. सेठीया ने बताया कि 12 अगस्त को खण्डवा शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। डॉ. सेठिया ने बताया कि कल टीकाकरण ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा। उन्होंने शहरवासीयों से बड़ी संख्या में टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सिन के दोनों डोज अनिवार्य है। अतः जिन नागरिकों का दूसरा डोज ड्यू है वे बगैर देरी किये कोरोना का दूसरा टीका अवश्य लगवायें। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित हैं और सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराना चाहिये। उन्होंने कहा कि नागरिक अपना टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीरिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें ताकि हम इस बीमारी पर विजय पा सकें।

No comments:

Post a Comment