सोयाबीन फसल पर इल्ली के प्रकोप की जांच हेतु अधिकारियों का दल गठित
खण्डवा 19 अगस्त, 2020 - हरसूद विकासखण्ड के ग्राम मोजावाडी रैयत, छनेरा, पिपलानी, रेवापुर के किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल में इल्ली के प्रकोप संबंधी शिकायत किए जाने पर उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इसकी जांच के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों का जांच दल गठित किया है। इस दल के प्रभारी श्री बी.एस. निगवाल सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी को बनाया गया है। इस दल में सदस्य के रूप में श्री एस.एल. मार्को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक संबंधित विशेषज्ञ, संबंधित पटवारी, संबंधित ग्राम कृषि विकास अधिकारी, श्री प्रकाश पिवतकर वाहन चालक को शामिल किया गया है। इस जांच दल को सोयाबीन फसल प्रभावित ग्रामों का दौरा कर फसल निरीक्षण करने के बाद 3 दिन में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निद्रेश दिए गए है।
No comments:
Post a Comment