AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 19 August 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निःशुल्क खाद्यान्न योजना के हितग्राहियों से चर्चा की

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निःशुल्क खाद्यान्न योजना के हितग्राहियों से चर्चा की

खण्डवा 19 अगस्त, 2020 - कोरोना संकटकाल में गरीब परिवारों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों को 5 किलो प्रति सदस्य के मान से निःशुल्क खाद्यान्न वितरित करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इंदौर व उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों के लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने खण्डवा के 2 हितग्राहियों श्रीमती उर्मिला यादव एवं श्रीमती जुबेदा बी से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत कर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। 

इस दौरान कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला भी मौजूद थे। श्रीमती उर्मिला यादव ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि उसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमित रूप से मिल रही है, परिवार के 3 सदस्यों के लिए कुल 15 किलो खाद्यान्न निःशुल्क मिल चुका है। इसी तरह श्रीमती जुबेदा बी ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि उसके परिवार में 2 सदस्य है और उसे 10 किलो खाद्यान्न निःशुल्क मिल चुका है।


No comments:

Post a Comment