8 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया
खण्डवा 19 अगस्त, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से संक्रमित मरीजों के निवास के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र के रूप में घोषित कर कन्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए जाते हैं। मरीज के संक्रमण मुक्त होने पर उस कन्टेन्मेंट क्षेत्र को डिनोटिफाई कर दिया जाता है। इसी क्रम में कुल 8 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा जारी कर दिए गए है। जो कन्टेन्मेंट क्षेत्र डिनोटिफाई किए गए है, उनमें नये बस स्टेण्ड के सामने संजय नगर खण्डवा, मानसिंग मिल चौराहा के पास पंधाना रोड खण्डवा, फिलदस खुजुर का मकान वार्ड नम्बर 4 सेक्टर नम्बर 5 नया हरसूद, श्री ऋषिकेश शर्मा का घर ग्राम निशानिया, माताजी मंदिर के पास मयूर विहार, हनी स्टोर्स के पास भण्डारिया रोड आदर्श नगर , वृंदावन धाम पंडित दीनदयाल नगर बड़गांव भीला रोड एवं मुख्य गली बडियातुला क्षेत्र में बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्र शामिल है।
No comments:
Post a Comment