AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 21 August 2020

6 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

 6 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

खण्डवा 21 अगस्त, 2020 - कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये जाते है। इसी क्रम में अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर के आसपास के 6 क्षेत्रों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए है, इनमें 4 कन्टेन्मेंट क्षेत्र खण्डवा शहर के तथा मूंदी व छनेरा के 1-1 कन्टेन्मेंट क्षेत्र शामिल है। जारी आदेश अनुसार जो 6 नए कन्टेन्मेंट क्षेत्र बनाए गए है, उनमें सांईनाथ बेकरी के पास विद्या नगर, काली मंदिर के पास चिडि़या मैदान, वार्ड नम्बर 7 वीरेन्द्र विहार कॉलोनी, सरस्वती स्कूल के पास गणेश तलाई, कस्बा मूंदी एवं सिंगाजी कॉलोनी वार्ड नम्बर 10 छनेरा शामिल है। इन कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार की भी ड्यूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment