AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 21 August 2020

5 व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया

 5 व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया

खण्डवा 21 अगस्त, 2020 - जिला अस्पताल खंडवा के कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को 1 मरीज के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर उसे डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा गुरूवार देर रात में 4 अन्य मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिन मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें पूनम उम्र 39 वर्ष निवासी अहमदपुर, अषोक उम्र 47 वर्ष निवासी मयूर विहार जसवाड़ी, जावेद खान उम्र 24 वर्ष पुलिस लाईन, रवि मोहनलाल उम्र 33 वर्ष निवासी डुल्हार, रियाज मिर्जा उम्र 33 वर्ष निवासी फकीर मोहल्ला खालवा शामिल है। संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों द्वारा चिकित्सक, स्टॉफ नर्स और सफाई कर्मी और व्यवस्था की प्रसंषा की गई। अस्पताल के डॉक्टर्स ने संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन रहने की समझाईश दी।  

No comments:

Post a Comment