AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 19 August 2020

मंगलवार देर रात में 13 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं

 मंगलवार देर रात में 13 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं

खण्डवा 19 अगस्त, 2020 - कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के दल कोरोना के संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों के सेम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला में भेजा जाता है। मंगलवार को देर रात में मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कुल 13 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जो रिपोर्ट आई है उनमें विद्या नगर खण्डवा, ग्राम सिंहाड़ा, भोजाखेड़ी में दरगाह के पास, बमनगांव अखाई, गणेश तलाई में सरस्वती स्कूल के पास, डॉ. चौहान की गली रामनगर, चिडि़या मैदान स्थित रेल्वे कॉलोनी, मूंदी, वार्ड नम्बर 9 पंधाना, कंजर मोहल्ला में संगम टायर के पीछे वाली गली, सिंगाजी चौक सिंगोट के 1-1 मरीज तथा वीरेन्द्र विहार कॉलोनी के 2 मरीज सहित कुल 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है।

No comments:

Post a Comment