AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 18 April 2019

पक्षियों की प्यास बुझाने के साथ, मतदान के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं मिट्टी के पात्र

पक्षियों की प्यास बुझाने के साथ, मतदान के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं मिट्टी के पात्र
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट खण्डवा में किया गया नवाचार

खण्डवा 18 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट खण्डवा परिसर में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पेड़ों पर लटकाये गए मिट्टी के पात्रों पर मतदान की अपील भी अंकित की गई है। ये पात्र जहां एक और पक्षियों की प्यास बुझा रहे है, वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वाले नागरिकों को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान के लिए प्रेरणा भी दें रहे है। उल्लेखनीय है कि खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिए सातवें व अंतिम चरण में आगामी 19 मई को मतदान सम्पन्न होगा। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को इन पात्रों में नियमित रूप से पानी भरने के निर्देश दिए गए तथा समय समय पर वे खुद भी इन पात्रों में पानी भरते है।

No comments:

Post a Comment