AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 10 November 2018

प्रेक्षकों ने निर्वाचन कार्यालय एवं एम.सी.एम.सी. कक्ष का किया निरीक्षण

प्रेक्षकों ने निर्वाचन कार्यालय एवं एम.सी.एम.सी. कक्ष का किया निरीक्षण


खण्डवा 10 नवम्बर, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खण्डवा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित  बैठक के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रेक्षकों ने निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी अधिकारियों तथा शाखा लिपिकों से चर्चा कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार पटनायक, हरसूद विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री मनोज कुमार एम. सूर्यवंषी, खण्डवा एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री तेजेन्द्र सिंह धारीवाल, पुलिस प्रेक्षक श्री प्रदीप कुमार यादव के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने प्रेक्षकों को जिले में हुई स्वीप गतिविधियों के बारे में इस दौरान बताया। 
प्रेक्षकों ने इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित एम.सी.एम.सी. कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा टी.वी. अवलोकन दलों से पूछताछ की। इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उन्हें बताया गया कि लोकल चैनल के साथ साथ प्रादेषिक न्यूज चैनल्स पर प्रसारित समाचारों व विज्ञापनों की मॉनिटरिंग के लिए 5 टी.वी. स्थापित किए गए है। इसके लिए 8-8 घंटे की 3 षिफ्टों में 24 घंटे टी.वी. पर प्रसारित कार्यक्रमों की लगातार मॉनिटरिंग अधिकारियों का दल कर रहा है। 

No comments:

Post a Comment