AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 November 2018

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवष्यक तैयारियां की जाये

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवष्यक तैयारियां की जाये
उप निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने खण्डवा में अधिकारियों व प्रेक्षकों की बैठक में दिए निर्देष 


खण्डवा 23 नवम्बर, 2018 - आगामी 28 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान सम्पन्न होना है, सभी अधिकारी एवं प्रेक्षक सुनिष्चित करें कि आम मतदाता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपनी पसंद के प्रत्याषी के पक्ष में निर्भीक होकर मतदान कर सकें। यह निर्देष भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रभूषण कुमार ने खण्डवा के नागचून स्थित विश्रामगृह में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों को दिए। बैठक में प्रदेष के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांधाता विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रक्षेक श्री अमरेन्द्र कुमार पटनायक, हरसूद विधानसभा के श्री मनोज कुमार एम. सूर्यवंषी, खण्डवा एवं पंधाना विधानसभा के श्री तेजेन्द्र सिंह धारीवाल तथा व्यय प्रेक्षक श्री एस.पी.जी. मुदलियार एवं श्री नागेन्द्र यादव एवं पुलिस प्रेक्षक श्री प्रदीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूविर्धन मिश्र , उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
उप निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने निर्देष दिए कि 28 नवम्बर को मतदान प्रारंभ होने से पूर्व मॉकपोल निर्धारित समय पर किया जाये। साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान की स्थिति का जायजा लेते रहे। उन्होंने कहा है कि जिले स्तर पर पूर्ण तैयारी हो चुकी है। इन चार दिनों में सभी टीम अर्लट रहकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर फीडबैक लेते रहे। उप निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने बैठक में खण्डवा जिले में अब तक हुई निर्वाचन तैयारियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा भी जिले में अब तक हुई निर्वाचन संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी दी, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment