AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 25 November 2018

आज सायं 5 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

आज सायं 5 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

खण्डवा 25 नवम्बर, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 28 नवम्बर को मध्यप्रदेष विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। आयोग के प्रावधानों के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 26 नवम्बर को सायं 5 बजे से प्रचार प्रसार का कार्य बंद हो जायेगा। अभ्यर्थीगण तथा उनके समर्थकगण, मतदाताओं के घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने सभी दलो और अभ्यर्थियो को ऐसे सभी कार्यो से ईमानदारी के साथ बचने के निर्देश दिये है, जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध है, जैसे की मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को डराना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर मत संयाचना करना, मतदान की समाप्ति के लिए नियम समय खत्म होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान सार्वजनिक संभाऐ करना और मतदाताओं को सवारी से मतदान केन्द्र तक ले जाना और वहाॅ से वापस लाना। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने समस्त थाना प्रभारियो, सेक्टर अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र पर सत्त नजर रखे व सुनिश्चित करें कि 26 नवम्बर की सायं 5 बजे के बाद सभा, रैली व ध्वनि विस्तार यंत्रो के द्वारा कोई भी चुनावी प्रचार-प्रसार न करने पाये। 

No comments:

Post a Comment