AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 November 2018

स्वीप के तहत आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत

स्वीप के तहत आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत

खण्डवा 24 नवम्बर, 2018 - जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है। इसी क्रम में वॉल पेटिंग के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में विभिन्न स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लेकर मतदाता के प्रति नागरिकों को आगामी 28 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विजेता प्रतिभागियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंधाना व खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री तेजेन्द्र धारीवाल व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। 
वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता के तहत प्रथम स्थान एस.एन. कॉलेज के शुभम प्रजापित रहे। द्वितीय स्थान पर एस.एन. कॉलेज के शरद इंदौरे, सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की भावना, दिव्या, प्रग्या, रिषीता एवं स्नेहा रही। तृतीय स्थान पर सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की प्रियांषी तिरोले, प्रखर शर्मा, हर्षित गोयल, अमन दूबे एवं अर्थक झंवर रहे। इसके अलावा पर्यावरण विषय पर जिन विजेताओं को पुरूस्कृत उनमें प्रथम स्थान पर सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थी श्रुति, अर्पिता, नुपुर व अष्विनी रही। द्वितीय स्थान पर सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल के परीषाइ, नेहा अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल एवं पारवी रही तथा तृतीय स्थान पर मोतीलाल नेहरू स्कूल के सन सिंग अलावे एवं रविन्द्र रहे। 
 इसी तरह स्वच्छ भारत के तहत जिन विद्यार्थियों ने वॉल पेटिंग की उनमें प्रथम स्थान अरविन्द्र कुमार नितिन कुमार स्कूल के रोहित गांगुले एवं स्नेहा रायकवार रही। द्वितीय स्थान पर सेंट जोसफ स्कूल के खुषबु गुप्ता, सिद्धिका फूलमाली, हसिका दुबे, नमन सोमानी एवं ऋषभ मोरे रहे तथा तृतीय स्थान पर सेंट जोसफ स्कूल की दिव्यानी पारे, जया गंगराडे, श्रीजी सोनी, प्राची अग्निहोत्री एवं याषिका मंगलानी रही। वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में जिन विजेताओं ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया उनमें जी.डी.सी. कॉलेज की सुश्री षिवानी राठौर, रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा प्रियांषु प्रजापति, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावर के षिवानी, साक्ष्ज्ञी, बबीता, करण व सोहन, भण्डारी पब्लिक स्कूल के कनक पांडे, रजनी जेनी, अक्षय गुप्ता, लक्षिता पटेल व पूजा उपासनी तथा जनजातिय कल्याण विभाग हॉस्टल के सैफी सुमला, अनिता रावत, पिं्रक्षी सावले व विनिता सावनेर शामिल है। इसके अलावा सेंट जोसफ स्कूल के प्राचार्या को भी इस अवसर पर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment