AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 November 2018

मतदान सामग्री जमा कराने के लिए बनाए गये है व्यवस्थित काउंटर

मतदान सामग्री जमा कराने के लिए बनाए गये है व्यवस्थित काउंटर 

खण्डवा 27 नवम्बर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदान सामग्री जमा करने के लिए अलग अलग काउंटर स्थापित किए गए है, ताकि मतदान पश्चात दलो को सामग्री जमा कराने में कोई परेषानी न हो। ये काउन्टर जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान डाईट खण्डवा में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक काउन्टर पर कर्मचारी द्वारा सामग्री प्राप्त की जायेगी। उन्होंने बताया कि काउंटर ए पर कर्मचारियों को पहला पैकेट सीलबन्द परिनियत लिफाफे , दूसरा पैकेट अपरिनियत लिफाफे, सोलह बिन्दु प्रपत्र, पेपर सील रेकार्ड, स्ट्रीप सील, हरी पत्र मुद्रा, स्पेषल टेग, पिंक पेपर सील एवं माॅकपोल का प्रमाण पत्र जैसे कार्य सम्पन्न होंगे। इसके अलावा काउंटर बी पर तीसरा पैकेट सुभिन्नक सील कार्य सम्पन्न होगा। इसी तरह काउंटर सी पर चैथा पैकेट अन्य शेष सामग्री, 49 एमए घोषणा पत्र, गतिविधि शीट, पुरूष एवं महिला चेक मेमो, ईपीआईसी द्वारा मतदान चेक मेमो , धातु की पट्टी एवं कपडे़ की थैलिया जैसे कार्य सम्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट, मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, पीठासीन अधिकारी की घोषणाएं, व्हीजीट शीट, माॅकपोल पर्ची का सीलबन्द काला लिफाफा जैसे कार्य के लिए काउंटर बनाए गए है। 

No comments:

Post a Comment