AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 November 2018

मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करवाना सुनिष्चित

मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करवाना सुनिष्चित
सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए निर्देष

खण्डवा 19 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की दृष्टि से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों नियुक्ति की गई है। ये सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करायेंगे। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी सेक्टर अधिकारी व पुलिस सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने उन्हें निर्देष दिए कि वे अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों में मतदान के दिन स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करायें। बैठक में उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन लगातार दौरा करें तथा कही से किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे और समस्या का समाधान करायें। पुलिस सेक्टर अधिकारी और सेक्टर अधिकारी दोनों आपसी समन्जष बनाकर अपने सेक्टर में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करवाना सुनिष्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बैठक में सभी सेक्टर अधिकारी मतदान से पूर्व भी अपने क्षेत्र का दौरा करें तथा भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा करें। भ्रमण के दौरान गांव के कोटवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव से भी मिले तथा उनसे भी गांव से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। उनके द्वारा बताई गई कोई भी समस्या के निदान के लिए अपने रिटर्निंग अधिकारी से भी बात करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी उनके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व निडर होकर कार्य करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायें। बैठक में निर्वाचन एप की जानकारी भी दी गई है। मतदान केन्द्र पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। सभी सेक्टर अधिकारी की जवाबदारी होगी कि अपने अपने मतदान टीमें सभी समय पर मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और उसकी रिर्पोटिंग सही समय पर दिया जाना सुनिष्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्र ने सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिए कि अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखी जायें। 

No comments:

Post a Comment