AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 November 2018

सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले 

खण्डवा 19 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 28 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। सभी मतदान केन्द्र की आवष्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जाना सुनिष्चित करें। मतदान के दिन दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक आने जाने तथा मतदान करने में कोई परेषानी न हो यह सुनिष्चित किया जाये। मतदान से पूर्व सभी मतदाताओं तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची समय पर वितरित की जाना सुनिष्चित करें। यह निर्देष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य प्राथमिकता के साथ करना सुनिष्चित करें। मतदान से एक दिवस पूर्व मतदाताओं के घर जाकर उन्हें पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जाये। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में बने आदर्ष मतदान केन्द्रों की सभी मूलभूत  आवष्यक व्यवस्थाएं करें। मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित करने के निर्देष दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र , अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि दिव्यांग मित्रों के परिचय पत्र तत्काल जारी किए जायें, ताकि मतदान के दिन उन्हें दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने ले जाने में कोई परेषानी न हो। उन्होंने दिव्यांग मतदाता कल्याण शाखा के प्रभारी श्री संजय भारद्वाज को निर्देष दिए कि मतदान के तत्काल बाद दिव्यांग मतदाताओं द्वारा किए गए मतदान की जानकारी भी अलग से तैयार की जाये तथा आयोग को निर्धारित प्रारूप में समय पर भिजवायी जाये। 

No comments:

Post a Comment