AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 19 November 2018

स्वीप के तहत विधानसभा व बूथ स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

स्वीप के तहत विधानसभा व बूथ स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

खण्डवा 19 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तरह 20 नवम्बर को बूथ चैपाल लगाना जिसमें बीएजी, बीएलओ, वीएएफ, ईएलसी, वीएएफ, ईएलसी, स्वयं सहायता समूह व ग्राम के जागरूक मतदाताओं के माध्यम से सार्थक नैतिक व अधिकतम मतदान की कार्ययोजन तैयार करना, मतदान सहायता केन्द्र की टीम का गठन, पलायनकर्ता मतदाताओं की सूची का वाचन किया जायेगा। इसके अलावा 21 नवम्बर को मिलादउन्नबी के अवसर पर शहर काजी के माध्यम से नैतिक मतदान की अपील तथा जुलूस के मार्ग में ईवीएम व वीवीपैट मषीन का प्रदर्षन एवं मंच के माध्यम से फ्लेक्स एवं स्पीकर लगाकर संदेष एवं अपील की जायेगी। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान बूथ का भ्रमण कराना तथा बूथ पर उपलब्ध कराये जाने वाले आवष्यक संसाधनों की जानकारी देना। इसी तरह 22 नवम्बर ‘‘बाल हठ मतदान का जिद है मतदान की‘‘ के अतंर्गत प्रत्येक शासकीय एवं अषासकीय शालाओं मंे कक्षा 6वी से 12वी के विद्यार्थी अपने माता पिता को पत्र लिखेंगे एवं 24 नवम्बर तक वो पत्र माता पिता के हस्ताक्षर करके वापस प्राप्त करेंगे जिसमें 28 नवम्बर को मतदान करने का वचन लिखा होगा। आगामी 23 नवम्बर को गुरूनानक जयंती व पूर्णिमा उत्सव पर नगर एवं कस्बों में निकलने वाले जुलूस में नैतिक मतदान की अपील तथा चिन्हित स्थानों पर ईवीएम वीवीपैट मषीन का प्रदर्षन किया जायेगा। बूथ स्तर पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान हेतु आमंत्रण पत्र वितरित किया जायेगा। इसी तरह 24 नवम्बर को कौमी एकता के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में महारैली का आयोजन किया जायेगा जो क्षेत्र के अधिकांष मार्गो से निकलकर एक स्थान पर मतदान की शपथ के साथ सम्पन्न होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत , शाला एवं संस्था में प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाई जायेगी। शाला स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना। छात्रों के द्वारा लिखित पत्रों को प्राप्त करना इन पत्रों में पालकों द्वारा 28 नवम्बर को मतदान करने का वचन पत्र प्राप्त करना। प्रत्येक ग्राम पंचायत, शाला एवं संस्था में प्रातः 11 बजे मतदान की शपथ दिलाई जायेगी। इसी प्रकार 25 नवम्बर को बूथ स्तर पर घर घर जाकर पीले चावल देकर 28 नवम्बर को मतदान करने हेतु अपील एवं आमंत्रण दिया जायेगा। आगामी 26 नवम्बर को दिव्यांग, बुजुर्ग व पलायनकर्ता मतदाताओं को नैतिक मतदान हेतु बल्क एस.एम.एस. भेजा जायेगा। आगामी 27 नवम्बर को बूथ स्तर पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रंगोली बनाना एवं मतदान हेतु अन्य आवष्यक संसाधन उपलब्ध कराकर मतदान केन्द्र को आकर्षक बनाया जायेगा। बूथ स्तर पर आगामी 28 नवम्बर को विद्यार्थी, बच्चे अपने बुजुर्ग दादा-दादी, माता-पिता, नाना-नानी से मतदान कराकर सेल्फी लेंगे। 

No comments:

Post a Comment