AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 November 2018

वीवीपैट व ईव्हीएम मषीन संबंधी जानकारी के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित जिला एवं विधानसभा स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष

वीवीपैट व ईव्हीएम मषीन संबंधी जानकारी के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित
जिला एवं विधानसभा स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष

खण्डवा 27 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में 28 नवम्बर को मतदान के दिन जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके लिए कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय खण्डवा में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2226161 एवं 0733-2226261 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने कन्ट्रोल रूम में वीवीपैट, ईवीएम मषीन व विधिक संबंधी निर्वाचन के संबंध में प्राप्त होने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिए मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है। 
       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि इसी तरह विधानसभा क्षेत्रवार कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जारी आदेष में मंाधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पुनासा में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07323-288700 है। इसी तरह हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए कन्ट्रोल रूम रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय हरसूद में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07327-272246 है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कन्ट्रोल रूम रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय खण्डवा बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2224106 है। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पंधाना में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07320-237153 है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित कन्ट्रोल रूम में वीवीपैट मषीन, ईव्हीएम मषीन व विधिक संबंधी कठिनाईयों के निराकरण के लिए मार्गदर्षन प्रदान करेंगे।


अपील - ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो‘‘

No comments:

Post a Comment