AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 22 November 2018

विधानसभावार वीवीपैट व ईव्हीएम मषीन संबंधी जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

विधानसभावार वीवीपैट व ईव्हीएम मषीन संबंधी जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

खण्डवा 22 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में 28 नवम्बर को मतदान के दिन रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके लिए कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेष में मंाधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पुनासा में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07323-288700 है। इस कन्ट्रोल रूम में मास्टर ट्रेनर प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुनासा श्री शब्बीर हुसैन बोहरा व प्राचार्य मूंदी श्री एस.एस. ठाकुर की ड्यूटी लगाई है। इसी तरह हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए कन्ट्रोल रूम रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय हरसूद में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07327-272246 है। इस कन्ट्रोल रूम में मास्टर ट्रेनर प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय हरसूद श्री एच.एल. मरावी एवं श्री एच.एल. जामोद की ड्यूटी लगाई गई है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कन्ट्रोल रूम रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय खण्डवा बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2224106 है। खण्डवा कन्ट्रोल रूम में मास्टर ट्रेनर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावर डाॅ. जोगेन्द्र बाथरी एवं व्याख्याता शासकीय षिक्षा महाविद्यालय खण्डवा डाॅ. अयुब खान की ड्यूटी लगाई गई है। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पंधाना में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07320-237153 है। पंधाना कन्ट्रोल रूम में मास्टर ट्रेनर प्राध्यापक शासकीय कृषि महाविद्यालय खण्डवा श्री ए.के. अरसिया एवं अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय पंधाना श्री राजेष तिवारी की ड्यूटी लगाई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित कन्ट्रोल रूम में वीवीपैट मषीन एवं ईव्हीएम मषीन संबंधी कठिनाईयों के निराकरण के लिए मार्गदर्षन प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment