AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 November 2018

आज जिले के कुल 8,79,400 मतदाता करेंगे 1151 केन्द्रों पर मतदान

आज जिले के कुल 8,79,400 मतदाता करेंगे 1151 केन्द्रों पर मतदान 

खण्डवा 27 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए 28 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। जिले के 1151 मतदान केन्द्रों पर जिले में कुल 8,79,400 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिले में 456175 पुरूष, 423172 महिला मतदाता तथा 53 अन्य मतदाता मतदान करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1151 मतदान स्थापित किए गए है, जिसमंे मांधाता विधानसभा में 264, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 272, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 299 व पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 316 मतदान केन्द्र शामिल है। इसके अलावा जिले में शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों की संख्या 47, आदर्ष मतदान केन्द्रों की संख्या 126, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 268, वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की संख्या 3 एवं आॅल वूमेन मतदान केन्द्रों की संख्या 16 है।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 227326 मतदाता 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के है, जिनमें 121226 पुरूष, 106077 महिला व 23 अन्य मतदाता शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के जिले में 23982 है, जिनमें 13694 पुरूष, 10283 महिला व 5 अन्य मतदाता शामिल है जबकि 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग में 219633 मतदाता है, जिनमें 115654 पुरूष, 103965 महिला व 14 अन्य मतदाता शामिल है। इसी तरह 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग में 174561 मतदाता है, जिनमें 90684 पुरूष, 83871 महिला व 6 अन्य मतदाता शामिल है। इसके अलावा 50 से 59 वर्ष आयु वर्ग में 122420 मतदाता है, जिनमें 62568 पुरूष, 59851 महिला व 1 अन्य मतदाता शामिल है, 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग में 68271 मतदाता है, जिनमें 34105 पुरूष, 34164 महिला व 2 अन्य मतदाता शामिल है 70 से 79 वर्ष आयु वर्ग में 31208 मतदाता है, जिनमें 13778 पुरूष, 17430 महिला मतदाता शामिल है तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 11999 मतदाता जिले में है, जिनमें 4457 पुरूष, 7542 महिला मतदाता शामिल है।
जिले के थर्ड जेण्डर के कुल 53 मतदाता भी कर सकेंग मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि जिले के कुल 53 मतदाता थर्ड जेण्डर के है। उन्होंने बताया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 में कुल 190974 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 99274 पुरूष, 91698 महिला मतदाता तथा 2 मतदाता थर्ड जेण्डर के है। इसी तरह हरसूद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 में कुल 195908 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 101551 पुरूष, 94351 महिला मतदाता तथा 6 मतदाता थर्ड जेण्डर के है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 में कुल 246064 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 127416 पुरूष, 118619 महिला मतदाता तथा 29 मतदाता थर्ड जेण्डर के है। पंधाना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 में कुल 246454 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 127934 पुरूष, 118504 महिला मतदाता तथा 16 मतदाता थर्ड जेण्डर के है। 

No comments:

Post a Comment