AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 November 2018

सभी मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने की मतदाताओं से अपील

खण्डवा 27 नवम्बर, 2018 - विधानस भा निर्वाचन के लिए 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के दिन जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करनें की अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने की है। मतदाताओं से अपील करते हुए कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा है कि लोकतात्रिंक व्यवस्था को मजबूत और ताकतवर बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि लोकतंत्र के बिना चुनाव और चुनाव के बिना लोकतंत्र का कोई अर्थ नही है। उन्होंने कहा कि जब तक हम मतदान नहीं करेगें हमारा लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा। 
      उन्होंने बताया कि महिलाओं को मतदान के लिये जागरुक व प्रेरित करने के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने जिले के सभी मतदाता से अपने मताधिकार का उपयोग, बिना किसी भय के करने ओर और श्रेष्ठतम जनप्रतिनिधि का चुनाव कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की । कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों के पढ़े-लिखेे मतदाता मताधिकार करने के प्रति उदासीन होते जा रहें है। उन्होने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से कहा है कि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर आदर्श नागरिक होने का परिचय दें। उन्होने कहा है कि लोकतंत्र की बुनियाद कोे मजबूत करने के लिए मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करना चाहिए। उन्होने कहा है कि मतदाताओं को जागरूक करने की हम सब की जिम्मेदारी है और हम सभी पुरूष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि मतदान सोच-समझ कर ही करें तथा निष्ठावान, ईमानदार एवं योग्य प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करें। मतदान करते समय किसी प्रकार की भय, बाधा, दवाब, लालच, में न आयें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा है कि एक-एक मत का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मतदान के प्रति अरूचि लोकतंत्र की हिस्सेदारी में उचित नही है। उन्होने कहा है कि हम सबका सौभाग्य है कि हमें मतदान करने का अधिकार मिला है, मतदान करने से आदर्श नागरिक की पहचान होती है।

No comments:

Post a Comment