AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 24 November 2018

जिले में हजारों मतदाताओं ने एक साथ मतदान करने की ली शपथ

जिले में हजारों मतदाताओं ने एक साथ मतदान करने की ली शपथ


खण्डवा 24 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके साथ ही शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंधाना व खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री तेजेन्द्र सिंह धारीवाल ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आगामी 28 नवम्बर को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
इसके अलावा जिला पंचायत कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने वहां उपस्थित सभी कर्मचारी को मतदान करने व आसपास के लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने की शपथ दिलाई। जिला षिक्षा अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी ने बताया कि जिले स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यरत् अधिकारी कर्मचारियों सहित कॉलेज के विद्यार्थी, ग्रामीण महिलाओं व आम नागरिकों को भी मतदान करने की शपथ दिलाकर आगामी 28 नवम्बर को मतदान करने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में इस वृहद मतदान शपथ में लगभग 25 हजार मतदाताओं ने अपने मतदान करने  की शपथ ली। 

No comments:

Post a Comment