AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 November 2018

विधानसभा निर्वाचन के लिये आज होगा मतदान सभी तैयारियां हुई पूर्ण, मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचे

विधानसभा निर्वाचन के लिये आज होगा मतदानसभी तैयारियां हुई पूर्ण, मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचे


खण्डवा 27 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिये 28 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक जिले के 1151 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिये जिला प्रशासन से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने डाईट परिसर से मतदान दलों को ले जा रही बसों को रवाना किया। उन्होंने मतदान दल ले जा रही पहली बस को अगले पहिये के नीचे नारियल रख कर बस को रवाना किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने मौजूद थे।  
इसके अलावा सभी मतदान दल मंगलवार सुबह मांधाता, खण्डवा, पंधाना व हरसूद से मतदान सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्र के लिये रवाना हो गये। मतदान के पश्चात 28 नवम्बर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदान संबंधी सामग्री जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान डाईट खण्डवा में जमा कराई जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1151 मतदान स्थापित किए गए है, जिसमंे मांधाता विधानसभा में 264, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 272, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 299 व पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 316 मतदान केन्द्र शामिल है। इसके अलावा जिले में शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों की संख्या 47, आदर्ष मतदान केन्द्रों की संख्या 126, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 268, वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की संख्या 3 एवं आॅल वूमेन मतदान केन्द्रों की संख्या 16 है।  

No comments:

Post a Comment