AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 10 November 2018

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्ष आचरण संहिता का सख्ती से पालन करें

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्ष आचरण संहिता का सख्ती से पालन करें
प्रेक्षकों ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देष

खण्डवा 10 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया जारी होने के कारण आदर्ष आचरण संहिता लागू हो चुकी है। सभी अधिकारी आदर्ष आचरण संहिता का पालन सुनिष्चित करें। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहकर सभी अधिकारी कर्मचारी कार्य करें। यह निर्देष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खण्डवा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान  मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार पटनायक, हरसूद विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री मनोज कुमार एम. सूर्यवंषी, खण्डवा एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री तेजेन्द्र सिंह धारीवाल, पुलिस प्रेक्षक श्री प्रदीप कुमार यादव ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपनी-अपनी शाखाओं का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उपस्थित प्रेक्षकों को खण्डवा जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्रजेन्टेषन के माध्यम से दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बैठक में बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1151 मतदान स्थापित किए गए है, जिसमंे मांधाता विधानसभा में 264, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 272, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 299 व पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 316 मतदान केन्द्र शामिल है। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां गत 2 माह से लगातार जारी है।
बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 879400 मतदाता दर्ज है, जिनमें से 456175 पुरूष, 423172 महिला मतदाता तथा 53 अन्य मतदाता है। इनमें से सर्वाधिक 227326 मतदाता 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के है, जिनमें 121226 पुरूष, 106077 महिला व 23 अन्य मतदाता शामिल है। जिले का जेण्डर रेषो (लिंगानुपात) 920.754 था , जो कि अंतिम प्रकाषन के बाद बढ़कर 927.653 हो गया है। 

No comments:

Post a Comment