पुलिस प्रेक्षक श्री यादव ने किया मतदान केन्द्रों व पुलिस थानों का निरीक्षण
खण्डवा 10 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आईपीएस पुलिस अधिकारी श्री प्रदीप कुमार यादव ने शुक्रवार को खंडवा जिले के थाना पदम नगर, छैगांवमाखन के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर संबंधित थानों के प्रभारी एवं बल के साथ किया। शांति एवं सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश मौके पर ही निरीक्षण के दौरान संबंध थाना प्रभारी को दिए। लायजनिंग अधिकारी उप संचालक पषु चिकित्सा डॉ. जितेन्द्र कुल्हारे ने बताया ने बताया कि प्रेक्षक श्री यादव नेे थाना धनगांव, मांधाता, चौकी पुनासा, थाना मूंदी एवं जावर थाने के क्षेत्रों एवं उनके मुख्य मार्गों पर स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। श्री यादव ने सभी थाना क्षेत्र में सघन व सतत चेकिंग किए जाने हेतु उपस्थित बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



No comments:
Post a Comment