सभी तरह की अनुमति के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में सिंगल विंडो स्थापित
खण्डवा 10 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन हेतु राजनैतिक दलों द्वारा प्राप्त की जाने वाली विभिन्न अनुमतियों जैसे प्रचार प्रसार हेतु उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों की अनुमति, लाउडस्पीकर उपयोग की अनुमति, सभा-रैली, नुक्कड़ सभा, रोड शो एवं हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति प्राप्त किए जाने हेतु प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है कोई भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याषी प्रत्येक दिवस को अपने आवेदन पत्र उक्त सिंगल विंडो पर जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचारोपरांत संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आवेदक को प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य की अवधि में प्रचार प्रसार हेतु उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों की अनुमति, लाउडस्पीकर उपयोग की अनुमति, सभा-रैली, नुक्कड़ सभा, रोड शो एवं हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर जारी की जायेगी। उपरोक्तानुसार प्राप्त आवेदन पत्र पर कार्यक्रम आरंभ होने के 24 घंटे पूर्व किसी भी स्थिति में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देषों के अनुरूप अनुमति प्रदान कर दी जायेगी। किसी भी प्रकार कठिनाई अथवा षिकायत होने पर जिला निर्वाचन कार्यालय खण्डवा में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 2226161 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment