स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण हेतु स्वीप कॉर्डिनेटर नियुक्त
खण्डवा 10 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन में स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण एवं मतदान का प्रतिषत बढ़ाने के लिये जिले में अधिकारियों को स्वीप कॉर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संचालन के लिए नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी को अर्बन एरिया स्वीप कॉर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री सुभाष सोलंकी को जेण्डर स्वीप कॉर्डिनेटर के रूप में, प्राध्यापक एस.एन. कॉलेज श्री चंद्रपाल सिंह रावत को यूथ स्वीप कॉर्डिनेटर के रूप में तथा अनुविभागीय अधिकारी वन मण्डल सामान्य श्री कैलाष भटकारे को फॉरेस्ट एरिया स्वीप कॉर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी स्वीप कोर्डिनेटर को निर्देष दिए गए है कि मतदाताओं को आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि अधिक से अधिक मतदाता विधानसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
No comments:
Post a Comment