खण्डवा 10 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को टेªजर हंट प्रतियोगिता आयोजित हुई। पुलिस कन्ट्रोल रूम से टेªजर हंट प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में समझाया तथा सभी दलों को एक साथ उनके लक्ष्य के लिए कन्ट्रोल रूम से रवाना किया।
सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रजत सिंह, आदित्य सिंह, शुभम पटेल व अमोल बागुल की टीम रही। द्वितीय स्थान पर मनीष पटेल, सौरभ शर्मा, सूरज पटेल व आयुष पटेल का दल तथा तृतीय स्थान पर चेतन जैन, अतिथि बडजात्या, सनी मालवीय व कमलेष गुप्ता का दल रहा। डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन ने बताया कि प्रथम विजेता को 1000 रू., द्वितीय विजेता को 600 रू. तथा तृतीय विजेता को 400 रू. का पुरूस्कार दिया गया तथा सभी विजेताओं को कार्निंवाल अभिषेक सिनेमा में लगी फिल्म देखने के लिए टिकिट भी उपलब्ध कराए।
No comments:
Post a Comment