AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 August 2021

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने खण्डवा शहर में किया खाद्यान्न वितरित

 प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने खण्डवा शहर में किया खाद्यान्न वितरित



खण्डवा 7 अगस्त, 2021 - प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शनिवार को खण्डवा शहर के कल्लंनगंज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है जो पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि गरीबों के हित के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, तीर्थदर्शन योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। इस दौरान पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे ने भी संबोधित किया। इस दौरान फिरोज पटेल, लीला यादव, ओंकारजी बोयत तथा अन्य हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया गया। इस दौरान इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, एसडीएम खण्डवा श्रीमती ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।   

No comments:

Post a Comment