AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 10 August 2021

कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मोहर्रम पर्व मनाया जायें

 कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मोहर्रम पर्व मनाया जायें



खण्डवा 10 अगस्त, 2021 - आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मोहर्रम पर्व को आपसी सद्भाव व शांति के साथ मनायें। साथ ही त्यौहार के दौरान कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यह बात अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्रीमती ममता खेड़े ने मंगलवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित बैठक में संबोधित करते हुए कहीं। बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान चल समारोह के मार्गो की मरम्मत तथा लाइट व्यवस्था को सुधारने के लिए भी कहा। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान गौड़, सीएसपी ललित गठरे, शहर काजी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में एसडीएम श्रीमती खेड़े ने बताया कि सवारी या ताजिये के साथ 10 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं होंगे। साथ ही मजमा टेंट नहीं लगेंगे और न ही जुलूस निकाला जायेगा। उन्होंने बताया कि ताजिये अपने निर्धारित स्थान से सीधे करबला की तरफ जायेंगे। इसके अलावा अमीर मेडिकल के पास एक से अधिक ताजियें इकट्ठा नहीं होंगे, साथ ही सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। धार्मिक उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है कि 10 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हों। उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की। उन्होंने बैठक में बताया कि त्यौहार के दौरान डी.जे. साउण्ड, भण्डारा एवं लंगर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में सीएसपी श्री ललित गठरे ने कहा कि त्यौहारों के समय शरारती तत्वों द्वारा यदि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने का प्रयास किया जायेगा तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। 


No comments:

Post a Comment