खेल विभाग द्वारा टेलेन्ट सर्च अभियान का शुभारंभ किया गया
खण्डवा 10 अगस्त, 2021 - म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेष में टेलेन्ट सर्च अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से हो गयी है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडि़यों को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म लिंक https://dsywmp.gov.in/Talentsearch2021 में 18 अगस्त 2021 तक की रात्रि 11ः59 बजे तक जमा करना अनिवार्य है। खिलाड़ी रजिस्ट्रेषन करने के लिये विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त अभियान में प्रदेष के होनहार खिलाडि़यों का चयन कर उन्हें मध्यप्रदेश की 18 अकादमियों में तराशा जायेगा। प्रथम चरण जिला स्तर में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन उपरान्त खिलाडि़यों को 24 अगस्त से 4 सितम्बर 2021 के मध्य जिला मुख्यालय पर चयन स्पर्धा में भागीदारी करनी होगी, जिसमें खिलाडि़यों को निम्न 7 फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने होंगे, जिसमें बॉडी कम्पोजिशन, बेलेंस (फ्लेमिंग टेस्ट), फ्लेक्सीबिलीटी, स्पीड, एब्डोमिनल स्टैªंग्थ, मस्क्यूलर एन्डयूरेंस (पुश अप फॉर बॉयस 1 मिनिट), एरोबिक्स एन्डयूरेंस (600 मी. रन/वॉक) शामिल है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण (संभाग स्तर) सितम्बर 2021 में संभाग स्तर के जिले में आयोजित होगा। तृतीय चरण में संभाग स्तर से चयनित खिलाडि़यों को राज्य स्तर पर 5 से 7 दिवस तक राज्य स्तरीय षिविर में स्किल टेस्ट के साथ-साथ आधुनिक मशीनों द्वारा फिटनेस टेस्ट परखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरिट आधार पर चयनित खिलाडि़यों को मेडिकल उपरांत एकादमी में एक वर्ष के लिए प्रवेश दिया जायेगा। एकादमी में चयन के पश्चात खिलाडि़यों को निर्धारित खेल में उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मैदानों पर तिरंगा पूरी शान से फहरा सके। खिलाड़ी गीत है, गालिब की गजल है, गंगा है, सुनाएॅ जो हमें जन गण, खिलाड़ी वो तिरंगा है, दुआ है देश की, खिलाड़ी जीत कर आये, उठे जय नाद दुनिया में, तिरंगा घर में फहराये। टोक्यों ओलंपिक में भारत की ऐतिहासिक सफलताओं को आगे बढ़ाने के लिये नये साथियों तथा नये कदमों के लिये आपके सार्थक प्रयासो की जरूरत हैं। प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाडि़यों से आग्रह है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा चयन ट्रायल में आगे आए और खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल करे।
No comments:
Post a Comment