AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 August 2021

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरित

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरित 
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने छैगांवमाखन में हितग्राहियों को वितरित किए खाद्यान्न के पैकेट




खण्डवा 7 अगस्त, 2021 - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत 5 किलो गेहूं एवं चावल प्रति व्यक्ति वितरण कार्यक्रम शनिवार को जिले के छैगांवमाखन तहसील मुख्यालय पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने एवं उपस्थित ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा व सुना गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर तथा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिघांड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, छैगांवमाखन की जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू जगताप सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का कहना है कि देश के नागरिकों को कोई परेशानी न आये ऐसा ध्यान रखा जाये। आज पूरे प्रदेश में 4 करोड़ 89 लाख से अधिक लोगों को अन्न योजना अंतर्गत 5 किलो गेहूं एवं चावल के बैग प्रदान किये गये। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने मातृशक्ति का आव्हान करते हुए कहा कि मैं भी आपके परिवार की बेटी हॅूं आपकी सेवा में उपस्थित हुई हॅूं। मातृ शक्ति का समर्पण ज्यादा है जो हर घर में परमपिता परमेश्वर की एक प्रतिनिधि है। उन्होंने कहा कि आज आपको एक शपथ लेना है कि ‘‘हम सब अन्न देव की शपथ उठाते है कि अन्न का एक कण भी बर्बाद नही होने देंगे और न ही एक कण झूठा छोड़ेंगे‘‘। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि मातृशक्ति अन्न को बर्बाद होने से बचाये यह घर घर की माताओं को देखने की जरूरत है कि हमारा बच्चा क्या कर रहा है यह देखना चाहिए। अच्छी शिक्षा से ही आपका बेटा डॉक्टर, इंजिनियर, समाजसेवी बन सकता है। उन्होंने बताया कि आज खण्डवा जिले में 2,28,424 परिवार के लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे ने भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा छैगांवमाखन में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत खाद्यान्न वितरित किया गया, जिसमें सुरेश सिताराम, वकील बिस्मिला, गणपत खेमा, पूनम, चंपालाल, देवराम, शेख बाबू सरवर, किशोर, मयाराम, शेख मुबारिक शामिल है। 

इसके अलावा ग्राम छैगांवदेवी में भी प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही उनको अन्न सहज कर रखने के संबंध में भी बताया।

No comments:

Post a Comment