मान्यता प्राप्त दुकानों से ही मदिरा का उपयोग करें
खण्डवा 10 अगस्त, 2021 - किसी भी अवैध अड्डे से, किसी भी ब्लैकर की घर पहुंच सेवा वालो से, अवैध आसवित हाथ भट्टी कच्ची शराब बेचने वालों से मदिरा न खरीदें। जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.पी. किरार ने बताया कि इसमें मिलावट होकर जहरीली हो सकती है। जिंजर टिंचर जैसी डिनेचर्ड स्प्रिट के उत्पाद जहरीले तरल पदार्थ होते है, इसके उपभोग से जान जा सकती है। इस में मिथलोन होता है। उन्होंने बताया कि सस्ती मदिरा के चक्कर में अपनी जीवन को संकट में न डाले हमेशा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त दुकानों से ही मदिरा खरीद कर सेवन करें। उन्होंने बताया कि लायसेंसी दुकान पर रखे मदिरा पर लगे होलोग्राम से अंकित 10 डिजिट सीरयल नम्बर को 562634500 पर सेंड कर सही जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही बोतलों पर अंकित बार कोड से भी पता लगाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment