ग्राम लंगोटी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
सी.एम.एच.ओ. डॉ. चौहान ने दी ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
खण्डवा 10 अगस्त, 2021 - विकासखंड खालवा के ग्राम लंगोटी में 10 अगस्त को खंडवा की टीम के द्वारा 33 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 17 बच्चे और 16 व्यक्ति थे। डॉ. अनुरूद्ध कौशल नाक-कान-गला विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. राकेष खेड़ेकर, एपिडियोलॉजिस्ट डॉ. योगेष शर्मा और आरबीएसके की टीम के द्वारा परीक्षण कर उपचार किया गया और निःशुल्क औषधि वितरित की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, बीएमओ डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण में सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार, खुजली के मरीजों की जांच की गई। इसमें 19 मरीजों की रक्त पट्टी भी बनाई एवं कोविड की 11 सेम्पलिंग की गई, जो मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजी जायेगी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. डी.एस. चौहान एवं बीएमओ डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ने ग्रामीणजनों से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा कर उन्हें समझाईष दी गई। साथ ही स्वस्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आशा सहयोगी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में घर-घर जाकर ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य शिक्षा देकर क्लोरीन की गोली वितरित की जा रही है।
No comments:
Post a Comment