AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 August 2021

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

खण्डवा 6 अगस्त, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अपर जिला सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता में एवं किशोर न्याय बोर्ड की पीठासीन अधिकारी सुश्री मधुलिका मूले की उपस्थिति में शुक्रवार को बाल सम्प्रेषण गृह, खण्डवा का निरीक्षण/शिविर किया गया है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा बालकों से कहा गया कि वह अपराध व गलत कार्य से बचे क्योंकि अपराध का परिणाम स्वंय के साथ-साथ माता पिता व परिवार को भी प्रभावित करता हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा बताया कि किशोरों द्वारा किये गये अनुचित कृत्य/व्यवहार के लिये कभी-कभी किशोर बालक स्वंय ही नही बल्कि उसकी परिस्थितिया भी उत्तरदायी होती, इसलिए हमेशा नशे के सेवन आदि से परहेज करना चाहिए क्योंकि कई बार देखा गया है कि  नशे के सेवन के चलते जाने अनजाने में अपराध हो जाता हैं। इसी के साथ उनके द्वारा नालसा की योजना, नशे के दुष्परिणाम, शिक्षा का महत्व आदि विभिन्न कानून की जानकारी दी गयी। इस अवसर बाल सम्प्रेषण गृह की पीठासीन अधिकारी श्री मधुलिका मूले द्वारा कहा गया कि संगति का असर सबसे ज्यादा पड़ता है अगर कोई बच्चा गलत संगत में रहता है तो नि-संदेह उसका दुष्प्रभाव उसके आचरण पर पड़ेगा जिस कारण कही न कही वह गलत कार्य में लिप्त हो जाता हैं। इसलिए हमेशा अच्छे लोगों के साथ दोस्ती व मित्रता करनी चाहिए साथ ही उनके द्वारा भी विभिन्न कानून की जानकारी दी गयी।

No comments:

Post a Comment