बी.एड. संस्थानों में ऑनलाइन काउंसलिंग 1 अगस्त से प्रारंभ
खण्डवा 3 अगस्त, 2021 - सत्र 2021-22 में एन.सी.टी.ई. के बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड., बी.एड.एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय) एवं बी.ए.बी.एड., बी.एससी.बी.एड., बी.एल.एड. तथा बी.एड. (अंशकालीन - तीन वर्षीय) पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये ‘‘ऑनलाइन-काउंसलिंग 1 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। श्री नीलकण्ठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ आशुतोष तिवारी ने बताया कि सभी प्रवेश प्रक्रिया, समय सारणी एवं निर्देश इत्यादि एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment