AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 20 August 2020

कलेक्टर श्री द्विवेदी व विधायक श्री वर्मा ने शहर का किया दौरा

 कलेक्टर श्री द्विवेदी व विधायक श्री वर्मा ने शहर का किया दौरा

खण्डवा 20 अगस्त, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहर में प्रस्तावित विकास कार्यो पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर व विधायक इमलीपुरा, पड़ावा, किशोर कुमार स्मारक सहित विभिन्न स्थानों पर गए। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि स्व. किशोर कुमार के स्मारक को उनकी समाधि से जोड़ने के लिए अलग से मार्ग तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने शहर के कुछ पुराने जीर्णशीर्ण हो चुके स्कूल भवनों को अनुपयोगी घोषित कर उनके स्थान पर वाहन पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित किए जाने की आवश्यकता बताई। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इसके लिए नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट व एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment