ग्रामीणों को ‘‘सहयोग से ही सुरक्षा अभियान‘‘ के संबंध में दी जानकारी
खण्डवा 20 अगस्त, 2020 - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में गुरूवार को उपस्थित ग्रामीणजन महिला व पुरूष को ‘‘सहयोग से ही सुरक्षा अभियान‘‘ की जानकारी देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरीराज तोमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आम नागरिकों को मुॅंह पर मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और दो गज की दूरी रखकर कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक किया जाए और आम नागरिकों को अपने व्यवहार में लाया जाए। इसी प्रकार सिंगाड़ तलाई खंडवा में उप मीडिया अधिकारी श्रीमती लीला मांडलेकर द्वारा उपस्थित महिलाओं को शपथ दिलाकर उन्होंनेे कहा कि हम इन उपयों का अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं तो हम न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार और समाज में कोरोना के संक्रमण पर रोक लगा सकते है। कोरोना की रोकथाम के लिये 15 अगस्त से राज्य शासन द्वारा सहयोग से सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान का उद्देष्य आमजनों को कोरोना से बचाव के तरीकों की जानकारी देकर उन्हें अमल में लाने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मंडलोई, बीईई श्रीमती लता खेडे़ भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment